कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर। गुजरात के मांडवी तालुका के गोदाधा गांव में विश्व कुमिते संगठन (डब्ल्यूकेओ) की तरफ से आयोजित भव्य विंटर कैंप और टूर्नामेंट में कुशीनगर की दो बेटियों ने क्रमश: प्रथम व तृतीय स्थान हासिल किया है। यह कैंप सिहान दीपक भाई चौधरी की याद में आयोजित हुआ था। इन्हें मांडवी के पूर्व विधायक आनंद भाई चौधरी ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया। इस कैंप में गुजरात के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। तीन दिन तक चला यह शिविर कराटे, आत्मरक्षा कौशल, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस पर केंद्रित रहा। इस कैंप के सीनियर वर्ग में कुशीनगर की कुमकुम ठाकुर ने प्रथम व बेबू मद्धेशिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। कुमकुम ठाकुर उत्तर प्रदेश कराटे में शोरिन केम्पो कैकन की शाखा प्रमुख भी ह...