गांधीनगर, जुलाई 11 -- गुजरात में बीते कई दिनों से सुस्त पड़ चुके मॉनसून के शनिवार से एकबार फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। इस दौरान मौसम विभाग ने अगले सात दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एकबार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है। विभाग ने 12 से 17 जुलाई के बीच गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान 12 जुलाई (शनिवार) को गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की आशंका है। जबकि 13 जुलाई (रविवार) को पूरे गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 14 जुलाई (सोमवार) को गुजरात क्षेत्र में कई जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान भावनगर में सबसे ज्यादा 10 मिमी, बड़ौदा में 8 मिमी, राजकोट में 6 मिमी, भुज में 4 मिमी, पो...