अमरेली, जुलाई 31 -- जंगल के राजा बब्बर शेर के बच्चों पर लगता है किसी की बुरी नजर पड़ गई है। गुजरात के अमरेली ज़िले में तीन दिनों के भीतर तीन शेर के बच्चों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद वन विभाग ने एहतियातन तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग कर दिया है। उनके खून के नमूने जांच के लिए जाएंगे। राज्य के वन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बुधवार को बताया कि दो शावकों की मौत 28 जुलाई को हुई थी और एक की 30 जुलाई को हुई थी। बेरा ने कहा, "वन अधिकारियों की मदद के लिए तुरंत जूनागढ़ से पशु चिकित्सकों को मौके पर भेजा गया है। हमारे वरिष्ठ वन अधिकारी मौके पर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं। एहतियातन हमने तीन शेरनियों और छह शावकों को अलग रखा है।उनके खून के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।" उन्होंने यह भी बताया कि तीनों शावकों की मौत की असली वजह अंतिम...