शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता पदयात्रा गुजरात के करमसद से एकता नगर (केवड़िया) तक 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चल रही है। यात्रा में तमिलनाडु के राज्यपाल, गुजरात और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और युवा शामिल हैं। शाहजहांपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिए गए दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। यात्रा में देशभर के युवा सक्रिय भागीदारी दिखा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...