गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। ट्रांसपोर्ट कंपनी को धोखे में रखकर गुजरात में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने का एक मामला सामने आया है। थाना बिलासपुर पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है। राजस्थान के झुंझनु निवासी शिव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वीआरएल लोजिस्टिक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। आठ नवंबर को उनकी कंपनी में दिल्ली से 14 नग आए थे। इन नगों को गुजरात के भावनगर और जेतपुर में पहुंचाना था। नग को उतारते और चढ़ाते समय एक गिर गया। इसमें रखी बोतल टूट गई। शराब की बदबू उठने के बाद उन्हें धोखाधड़ी होने के बारे में पता चला। आरोप है कि इन नगों में शराब की 240 बोतल थी, जिसमें से चार टूट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...