अहमदाबाद, सितम्बर 26 -- गुजरात के कुछ हिस्सों से यूं तो मॉनसून विदाई ले चुका है, हालांकि इसके बाद भी शनिवार से प्रदेश में एकबार फिर बारिश का नया दौर शुरू होगा, जिसके लगातार पांच दिन तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज (26 सितंबर) को प्रदेश के साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। राज्य के शेष जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। बीते दिन के मौसम की बात करें तो शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे त...