पीटीआई, अप्रैल 9 -- गुजरात सरकार ने विधायकों को मिलने वाला बार्षिक फंड 1 करोड़ से बढ़ाकर 2.5 करोड़ रुपये कर दिया है। विधायकों को यह फंड स्थानीय विकास के लिए दिया जाता है। जानकारी देते हुए बताया गया है कि अतिरिक्त फंड जल संरक्षण पर खर्च किया जाना चाहिए। अतिरिक्त फंड केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'केच द रेन' अभियान के तहत भी खर्च होगा। इसमें कहा गया है, मुख्यमंत्री ने विकास के लिए तथा विकास के आदर्श के रूप में गुजरात की स्थापित पहचान को और बढ़ाने के लिए विधायकों को आवंटित अनुदान में उल्लेखनीय बढ़ोतर की है। स्थानीय क्षेत्र विकास के लिए विधान सभा सदस्यों (विधायकों) को आवंटित 1.5 करोड़ रुपये के मौजूदा वार्षिक अनुदान में एक करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। यह भी पढ़ें- कांग्रेस अधिवेशन के बीच केजरीवाल ने गुजरात भेज दिए अपने दो सिपाही,क्या है व...