नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, सुहेल हामिद। गुजरात में कांग्रेस तीन दशक से सत्ता से बाहर है। पार्टी के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता पार्टी का हाथ छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। पर कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत से वापसी करना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस ने प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पूरे प्रदेश में नए सिरे से संगठन तैयार किया है। ताकि, भाजपा को हराने की जमीन तैयार की जा सके। राहुल गांधी सक्रिय प्रदेश में पिछले चुनावों की तैयारी के मुकाबले इस बार तैयारियां कुछ अलग हैं। इसकी वजह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी है। विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल गांधी लोकसभा में भाजपा को वर्ष 2027 के चुनाव में हराने की बात कह चुके हैं। इसलिए, राहुल गांधी गुजरात को लेकर गंभीर है। पिछले छह म...