गुजरात, जून 3 -- उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि डाक विभाग के माध्यम से राज्य में राशन कार्ड धारक घर बैठे निःशुल्क ई-केवाईसी करा सकेंगे। गुजरात सरकार ने राशन कार्ड धारकों के सब्सिडी वाले खाद्यान्न के लिए उनकी निरन्तर पात्रता सुनिश्चित करने के लिये ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य की है। इसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने के लिए 30 जून 2025 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। गुजरात सरकार की यह पहल राज्य में खाद्यान्न वितरण को पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अब इसमें डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गुजरात सरकार के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत डाक विभाग...