अहमदाबाद, फरवरी 25 -- एक ओर उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश वाला मौसम बनने जा रहा है तो दूसरी ओर गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमसार, गुजरात में 25 से 27 फरवरी के दौरान गर्म लहरें चलेंगी। साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तापमान भी बढ़ने के आसार हैं। वहीं कच्छ और दक्षिण सौराष्ट्र क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसी के चलते मौसम विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के वैज्ञानिक एके दास के अनुसार, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में दो स...