गांधीनगर, जुलाई 4 -- गुजरात में मॉनसून जमकर बरस रहा है इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार से लेकर हल्की बारिश लगातार जारी है। बीते कुछ घंटों की बात करें तो सौराष्ट्र-कच्छ में मॉनसून जोरदार रहा। इस दौरान साबरकांठा तथा राजकोट जिले में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा बनासकांठा, मेहसाणा और तापी जिलों में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। अन्य जिलों की बात करें तो जामनगर, कच्छ, सुरेंद्रनगर, पोरबंदर और जूनागढ़ में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। उत्तर गुजरात क्षेत्र और कच्छ में भी कई स्थानों पर वर्षा हुई।रात 12 बजे तक तीन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने शुक्रवार को रात 12 बजे तक के लिए प्रदेश के कच्छ, बानसकांठा और पाटण जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां...