अहमदाबाद, जुलाई 19 -- पिछले कुछ तक विराम लेने के बाद गुजरात में मॉनसून एकबार फिर एक्टिव हो गया है, इस दौरान शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में शानदार बारिश हुई। बीते दिन बनासकांठा के दांता और लाखनी में चार घंटे में चार इंच बारिश हुई, जिससे इन इलाकों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो उत्तरी गुजरात क्षेत्र के बनासकांठा जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर और सौराष्ट्र-कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भी जमकर पानी गिरा। बीते दिन प्रदेश के डीसा में 37 मिमी, अहमदाबाद में 6 मिमी, भुज में 3 मिमी, दमन में 3 मिमी, सूरत में 1 मिमी, बड़ोदा में 0.6 मिमी और ओखा में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस राज...