अहमदाबाद, जुलाई 8 -- गुजरात में जोरदार एंट्री लेने के बाद मॉनसून से हो रही बारिश की तीव्रता थोड़ी कमी हो गई है। बीते 24 घंटों की बात करें तो सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में मॉनसून जबरदस्त तरीके से सक्रिय रहा। गुजरात क्षेत्र के आणंद और पंचमहल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र में कई स्थानों पर तथा कच्छ में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। आज सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई बारिश कुछ इस तरह रही। इस दौरान कांडला में 51 मिमी, द्वारका में 18.2 मिमी, नलिया में 15.4 मिमी, भावनगर में 14.8 मिमी, ओखा में 13.7 मिमी और राजकोट में 8 मिमी बारिश हुई।मंगलवार को रात 12 बजे तक इन जिलों के लिए अलर्ट मौसम विभाग ने मोरबी, सुरेन्द्रनगर, बोटाड, भावनगर, अरावल्ली, दाहोद, छोटा ...