अहमदाबाद, जून 30 -- गुजरात में आज मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट दिखाई है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। सूरत, वलसाड, और नवसारी जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है। तापमान आज 30-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, लेकिन उमस भरी गर्मी और बारिश का मेल लोगों को पसीने छुड़ा रहा है।गुजरात में जमकर बरस रहा मॉनसून IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने इस साल गुजरात में सामान्य तारीख 15 जून से पहले ही, 11 जून को दक्षिणी हिस्सों में दस्तक दे दी थी। 30 जून तक मॉनसून पूरे राज्य को कवर कर चुका है, जो सामान्य शेड्यूल के अनुसार है। लेकिन इस बार मॉनसून की तीव्रता ने कई इलाकों म...