पीटीआई, जनवरी 30 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक 4 वर्षीय बच्चे को HMPV वायरस हो गया है। जिससे गुजरात में एचएमपीवी के मामलों की संख्या आठ हो गई है। अहमदाबाद नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि शहर के गोटा इलाके के इस बच्चे का फिलहाल एक ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। बच्चे को 28 जनवरी को बुखार और खांसी के कारण लड़के को एसजीवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन किए गए परीक्षण से पुष्टि हुई कि वह एचएमपीवी से संक्रमित था, सोलंकी ने कहा कि रोगी का हाल के दिनों में विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था। सोलंकी ने बताया कि इस मामले से पहले अहमदाबाद शहर में एचएमपीवी के छह मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से तीन मरीज दूसरी जगहों के थे, लेकिन उन्हें यहां के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।...