बनासकांठा, फरवरी 27 -- गुजरात के बनासकांठा जिले में गुरुवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग (पति-पत्नी और दो बेटे) शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने से आ रही बस से जा टकराई। हादसे के बाद SUV बुरी तरह पिचक गई। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार शाम को करीब साढ़े चार बजे अमीरगढ़ कस्बे के पास हुई। SUV जिस बस से टकराई, वह राजस्थान राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित है और हादसे के वक्त अहमदाबाद से राजस्थान के सिरोही की तरफ जा रही थी। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बस से टकराने के बाद SUV के ब्लेड टूट गए और शवों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेना पड़ी। पुलिस ने बताया कि मृतकों म...