अहमदाबाद, जुलाई 7 -- मौसम विभाग ने आज गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में तीन वर्षा प्रणालियाँ सक्रिय हैं। मानसून गर्त और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियां, इनके सक्रिय होने के चलते बारिश का अनुमान है। साबरकांठा और अरावली में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। तीन सिस्टम सक्रिय होने के चलते अगले सात दिनों तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं।आज राज्य में कहां भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बनासकांठा, मेहसाणा, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, अमरेली, भावनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी, रायपुर-दुर्ग समेत इन जिलों में रेड अलर्ट यह ...