नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मौसम पूर्वानुमान प्रभारी अशोक कुमार दास ने कहा कि 'गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 23 से 29 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है।' उन्होंने बताया कि अगले चार दिन के लिए गुजरात क्षेत्र में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है, वहीं सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 24 से लेकर 26 अक्तूबर तक के लिए 30 से 40 की हवा के साथ थंडरस्टॉर्म की चेतावनी जारी की गई है। 25 अक्तूबर को प्रदेश के सूरत, नवसारी, वलसाड़, दमन, दादरा नगर हवेली, डांग, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दिव जिलों में भारी बारिश क...