गांधीनगर, जून 28 -- गुजरात के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही भारी मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 33 जिलों की 171 तालुकाओं में बरसात हुई। जिसमें देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर में सबसे अधिक 77 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिससे वहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इसके अलावा द्वारका में 49 मिमी, ओखा में 39 मिमी, पोरबंदर में 35 मिमी, डांग में 26 मिमी और सूरत में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग ने शनिवार रात तक प्रदेश के 5 जिलों (कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा और साबरकांठा) के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और इस दौरान अगले कुछ घंटों में यहां बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई है। इसके अलावा प्रदेश के...