अहमदाबाद, जून 25 -- गुजरात के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के नर्मदा और तापी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं सूबे के दाहोद, छोटा उदयपुर, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD की मानें तो गुजरात में 1 जुलाई तक बारिश वाला मौसम बना रह सकता है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...