गांधीनगर, मार्च 10 -- गुजरात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मना रहे बाइक सवार युवकों पर एक मस्जिद से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कई बाइकों को भी तोड़ डाला। इस दौरान एक युवक घायल हो गया। पुलिस इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुजरात के गांधीनगर जिले में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए युवकों द्वारा देर रात मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान हिंसा भड़कने के बाद कम से कम 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद लोगों के एक ग्रुप ने देहगाम शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, रैली रात करीब 10:30 बजे मुस्लिम बहुल...