अहमदाबाद, दिसम्बर 5 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए मुख्य आरोपी की मां पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना शहर के दानिलिमडा थाना क्षेत्र के नारोलगाम इलाके में हुई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हमले में 48 साल की महिला बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस के अनुसार हमलावर पीड़ित महिला के बड़े बेटे को ढूंढ रहा था, जिसने सालभर पहले हमलावर के बड़े भाई की हत्या की थी। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उस शख्स ने आरोपी की मां पर अपना गुस्सा निकालते हुए उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। ICU में भर्ती महिला की शिकायत के बाद, दानिलिमडा पुलिस ने गुरुवार को आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। इलाके के एसीपी (के-डिवीजन) ...