अहमदाबाद। वार्ता, अप्रैल 27 -- बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-48 (एनएच-48) पर 2 गुना 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रिज मेक इन इंडिया के तहत बना है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, गुजरात में नाडियाद के पास एनएच-48 पर दो गुना 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज के पहले 100 मीटर स्पैन को लॉन्च किया गया। इस 'मेक इन इंडिया' स्टील ब्रिज में दो 100 मीटर लंबे स्टील स्पैन शामिल हैं, जिन्हें बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए एनएच-48 को पार करने के लिए योजनाबद्ध किया गया है, जिनमें से एक स्पैन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। 100-meter long steel bridge span successfully launched on six-lane NH-48 ne...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.