अहमदाबाद, सितम्बर 13 -- गुजरात की सियासत में एक नया इतिहास रचते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ अमूल डेयरी पर पूर्ण बहुमत के साथ कब्जा जमाया है। 10 सितंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने 13 में से 11 सीटें जीतकर कांग्रेस को करारा जवाब दिया। खास बात यह रही कि चार सीटें तो बीजेपी ने बिना किसी मुकाबले के पहले ही अपने नाम कर ली थीं।अमूल की सत्ता पर बीजेपी का दबदबा शुक्रवार को जब आठ ब्लॉकों और एक व्यक्तिगत सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई, तो बीजेपी ने छह ब्लॉकों और एक व्यक्तिगत सीट पर शानदार जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस सिर्फ बोर्सद और कपड़वंज सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रख सकी। इस जीत को बीजेपी के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है, खासकर 2022 के विधानसभा चुनाव में 156 सीटों के साथ मिली प्रचंड जीत के बाद...