हिम्मतनगर, अप्रैल 30 -- गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज कस्बे में मामूली बात पर कुछ नाबालिग छात्रों को पीटने और उनको स्कूल परिसर से बाहर नहीं निकलने देने पर तीन मदरसा शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक एके पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह वारदात तब सामने आई जब सोमवार को मदरसे के 8 छात्र मदरसे से भाग निकले और उदयपुर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों से मदद मांगी। पुलिस उपाधीक्षक एके पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रांतिज पुलिस ने तीन मदरसा शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर नाबालिग छात्रों की पिटाई करने और उन्हें परिसर में बंद रखने का आरोप है। नाबालिग छात्रों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनको मामूली कारणों से पीटा गया। उन्हें परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। तीनों मदरसा शिक्षकों की पहचान मुफ्...