अहमदाबाद, दिसम्बर 20 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर एक महिला से हुई बहस के बाद उसे थप्पड़ मारने वाले एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक वेस्ट) भावना पटेल ने शनिवार को बताया कि 'हेड कांस्टेबल जयंतीभाई जाला को एक महिला को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के बाद निलंबित कर दिया गया है।' हालांकि इस कार्रवाई के बीच तथाकथित पीड़ित महिला का एक अन्य पुराना वीडियो सामने आने से कहानी में ट्विस्ट आ गया है। इस वीडियो में यह महिला एक अन्य महिला पुलिसकर्मी से झगड़ते और उस पर आरोप लगाती नजर आ रही है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस महिला को झगड़ालू बताते हुए उसके खिलाफ भी कार्रवाई की मां...