गांधीनगर, अक्टूबर 18 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए सड़क निर्माण की कुल 124 परियोजनाओं के लिए 7,737 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इन पैसों की मदद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों निर्माण करते हुए भारी यातायात वाली सड़कों पर सुरक्षा, गति और सुविधा को बढ़ाया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार ने 809 किलोमीटर लंबे 9 गरवी गुजरात हाई-स्पीड कॉरिडोर के लिए 5,576 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। साथ ही सड़कों को जलवायु-अनुकूल और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए 1,147 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया और इसके अलावा राज्य की सड़कों की सतह की गुणवत्ता में सुधार के लिए 803 किलोमीटर लंबी 79 ​​परियोजनाओं के लिए 986 करोड़ रुपए के आवंटन को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क एवं भवन विभाग को पूरे गुजरात में सड़क...