बगहा, नवम्बर 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान टीम। नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में सीट, अब यह नहीं चलेगा। मोदी गुजरात गुजरात में कारखाना लगा रहे हैं और वोट लेने के लिए बिहार आ रहे हैं। आप लौरिया-योगापट्टी से वीआईपी के प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल को भारी मतों से जिताकर भेजिये। महागठबबंधन की सरकार बनते ही प्रत्येक घरों में एक-एक युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वे योगापट्टी के बलुआ भवानीपुर खेल मैदान में बुधवार को लौरिया विस से प्रत्याशी रणकौशल सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रामनगर और नरकटियागंज में भी सभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन माई-बहिन योजना से 30-30 हजार रुपये महिलाओं के खाते में आ...