दरभंगा, अक्टूबर 31 -- जाले/गौड़ाबौराम, हिटी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में विक्ट्री नहीं चलेगी। महागठबंधन की सरकार बनने पर दरभंगा और मधुबनी की बंद पड़ी तीनों चीनी मिलों को चालू किया जाएगा। वे गुरुवार को जाले के काजी अहमद कॉलेज मैदान में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकारी नौकरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर कानून बनाकर सरकारी नौकरी से वंचित परिवारों में एक-एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। अगर फिर से एनडीए की सरकार बनी तो भ्रष्ट अधिकारियों का मनोबल बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जाले के भाजपा प्रत्याशी सह मंत्री ने यहां के एक यूट्यूबर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। उसका एफआईआ...