अहमदाबाद, जून 27 -- Gujarat Weather Forecast: गुजरात में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों में सड़कें और मोहल्ले पानी से लबालब भर गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के लिए एक आफत भरा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में रेड अलर्ट बुधवार और गुरुवार को गुजरात के कई जिलों में भीषण बारिश देखने को मिली है। इस दौरान सूरत के कई इलाके जलमग्न हो गए। सड़कों से लेकर स्कूल तक में पानी भर गया था। अब मौसम विभाग ने बनासकांठा, कच्छ, पाटन समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। ऐसे में एक बार फिर से गुजरात में आसमान से कहर बरसने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुजरात के सूरत, नवसारी, वल...