नई दिल्ली, मई 28 -- गुजरात में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। प्रशासन ने बीते दिनों अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया था। इस कार्रवाई में करीब 8500 घरों को जमींदोज कर दिया गया था। अब गुजरात के राजकोट जिला प्रशासन भी बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। अब राजकोट प्रशासन ने 38 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के 60 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर कार्रवाई कर तोड दिया है। प्रशासन ने इसकी वजह भी बताई है। राजकोट में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कुल साढ़े 6 करोड़ रुपए की कीमत की सरकारी जमीन कब्जामुक्त करवाई गई है। डीसीपी जोन-II जगदीश बंगरवा ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई करके अब तक कुल 2,610 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में अवैध अति...