जामनगर, जून 14 -- गुजरात के जामनगर में शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर जमकर गरजा, इस दौरान अधिकारियों ने यहां अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए कई धार्मिक स्थलों व मकानों को तोड़ दिया और 11 हजार वर्ग फीट से ज्यादा सरकारी जमीन को खाली करवा लिया। खाली करवाई गई जमीन का बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई अपराधियों ने शहर में रंगमती और नागमती नदियों के पास अतिक्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर लिया था, जिसके बाद आज वहां कार्रवाई की गई। मामले की जानकारी देते हुए शहर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने कहा, 'रंगमती नदी के पास बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए वहां से कुछ धार्मिक स्थलों और करीब 300 घरों को हटा दिया गया।' आगे उन्...