राजकोट, अक्टूबर 4 -- गुजरात के राजकोट जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सब दंग हैं। यहां 14 साल की एक नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गई है। डॉक्टरों ने बताया की बच्ची के पेट में 6 महीने का गर्भ पल रहा है। जब इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि एक नाबालिग लड़के ने ही लड़के के साथ रेप किया, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है। लड़की का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला राजकोट के कुवाडवा रोड पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां की एक नाबालिग लड़की को पेट में दर्द उठा तो परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि नाबालिग लड़की 6 महीने की प्रेग्नेंट है। इस जानकारी जब डॉक्टरों ने परिजनों को दी तो परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई। बाद में पूछताछ की गई त...