संभल, दिसम्बर 9 -- केंद्र सरकार लगातार प्राकृतिक खेती पर जोर दे रही। भारत सरकार द्वारा संचालित योजना नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग जनपद के विकास खंड जुनवाई के 15 किसान गुजरात में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए गए हुए हैं । अप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक जुनावई में 9 क्लस्टर बनाते हुए 1125 कृषकों को एक-एकड़ प्रति कृषक का चयन कर प्राकृतिक खेती करायी जा रही है। जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती करने की विधा सिखायी जा रही है । जिससे किसानों रसायन मुक्त प्राकृतिक उत्पादन को बढ़ावा दें। इसके अंतर्गत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है । साथ ही विभिन्न-विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जाते है । इसी के तहत एक प्रशिक्षण के लिए जनपद के 15 किसान जनपदीय उप कृषि निदेशक कार्यालय में कार्यरत विष...