अहमदाबाद, जुलाई 5 -- गुजरात में मॉनसून अपने पूरे रंग में आ चुका है और इसके असर से प्रदेश के सभी हिस्सों में शानदार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक राज्य में इसी तरह जोरदार बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर एक वर्षा प्रणाली सक्रिय है, जिसके कारण इस इलाके में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।अगले दो दिन कहां होगी भारी से बहुत भारी बारिश 6 जुलाई (रविवार) के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है और इस दौरान यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान आने व बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा आणंद, भरूच, सूरत, डांग, राजकोट, गिर सोमनाथ, बोटाद और तापी जिलों के लिए य...