राजकोट, जुलाई 20 -- देश के कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ गुजरात दौरे के दौरान अजीब वाकया हो गया। जूनागढ़ में कार्यक्रम के बाद राजकोट के लिए निकले शिवराज पत्नी को ही भूल गए,जो उनके साथ इस दौरे पर आई थीं। राजकोट से फ्लाइट पकड़ने में हो रही देरी के कारण रोड के रास्ते जा रहे शिवराज को 1 किलोमीटर बाद याद आया कि वह पत्नी को संग लाना भूल गए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने काफिले को वापस घुमाया और अपनी गलती सुधारी। दरअसल,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात में धार्मिक और सरकारी दौरे पर आए थे। जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के बाद उन्हें राजकोट के लिए निकलना था। इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जूनागढ़ से राजकोट के बीच मौसम खराब था सो शिवराज सिंह ने सड़क के रास्ते जाना जरूरी समझ...