पीटीआई, मई 22 -- लंबे समय के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इन बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने कहा है कि चिंता करने की बात नहीं है। इसके पीछे की वजह, सामने आए मामलों में कोरोना के वैरिएंट का ज्यादा गंभीर ना होना है। इसके चलते पाए गए सभी मामलों में मरीज की हालत स्थिर है और उनकी घर पर रहकर ही देखभाल हो रही है। पब्लिक हेल्थ की एडिश्नल डायरेक्टर डॉक्टर नीलम पटेल ने बताया, गुजरात में कोविड के 15 एक्टिव मामले सामने आए हैं। यह कोविड-19 का जेएन.वन (JN.1) वैरिएंट है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन फैमिली से आता है, जिसे सबसे पहले साल 2023 के अगस्त में पहचाना गया था। गुजरात में पाए गए इन एक्टिव मामलों में, सबसे चौकाने वाली बात यह है कि 13 तो केवल अहमदाबाद सिटी से पाए गए हैं। जबकि एक अन्य मरीज अहमदाबाद ग्रामीण में और 15वां मामला...