अहमदाबाद, जुलाई 16 -- गुजरात के गंभीरा में पुल ढहने के बाद नर्मदा नहर पर बने पुलों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान 5 पुलों को खतरनाक पाए जाने के बाद उन्हें बंद कर दिया गया है। इसके अलावा 4 पुलों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को राज्य भर में चल रहे सड़क और पुल मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। गुजरात में नर्मदा नहरों पर चल रहे निरीक्षण अभियान के दौरान वाहनों की आवाजाही के लिए खतरनाक पाए जाने के बाद 5 पुलों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसके अलावा नहर नेटवर्क के चार अन्य पुलों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जबकि संबंधित जिला प्रशासन को मरम्मत कार्य के लिए 36 अन्य पुलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी पुल नर्मदा नहर नेटवर्क का हिस्सा हैं।...