अहमदाबाद, सितम्बर 2 -- गुजरात में बने नए मौसमी सिस्टम के बाद प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है, वहीं अगले दो-तीन दिन के दौरान इसमें और भी तेजी आने की संभावना है। इस दौरान विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के महिसागर, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यह चेतावनी रात तक के लिए जारी की है। IMD ने बुधवार को प्रदेश के तापी और नर्मदा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं गुरुवार को भी इन दोनों जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इससे पहले बीते दिन के मौसम की बात करें तो सोमवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में कई स्थानों पर, उत्तर गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र मे...