अहमदाबाद, अप्रैल 3 -- Gujarat Weather: मार्च बीतने के साथ ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब गुजरात के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में गुजरात के कई जिलों में लू चलने की संभावना है। लू की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के 6 जिलों में लू की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडे़गा। इस दौरान मौसम विभाग ने एक राहतभरी खबर भी दी है। आइए जानते हैं पूरे गुजरात के मौसम का हाल।इन जिलों में लू का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक गुजरात के कई जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान कच्छ, पोरबंदर, मेहसाणा, पाटन, राजकोट, जूना...