नई दिल्ली, फरवरी 19 -- गुजरात के वलसाड जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था। घटना की जानकारी देते हुए जिले के एसपी ने बताया कि उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए। इसके बाद वे सभी डूबने लगे। वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो रोहिया तलत गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार छात्रों को मृत...