सूरत, मई 4 -- गुजरात पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, अधिकतर (घुसपैठिए) मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से हैं। हम पश्चिम बंगाल पुलिस के संपर्क में हैं। हम संबंधित जिला प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। गुजरात पुलिस की टीमें भी पश्चिम बंगाल में हैं। 2 दिनों से पश्चिम बंगाल से आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस से बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा रहा है। हमने उन लोगों को भी पकड़ा है जो पश्चिम बंगाल वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सूबे में लगातार पकड़े जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर कहा कि गुजरात पुलिस की ओर से अब तक जितने भी संदिग्ध पकड़े गए हैं, उनमें से अध...