बनासकाठा, फरवरी 9 -- गुजरात के बनासकाठा से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां काम कर रहीं तीन मजदूर महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 4 है। चौथा मासूम बच्चा है, जो काम कर रहीं महिलाओं के पास खेल रहा था। इन लोगों की मौत की वजह, इनके ऊपर डंपर का पलटना है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद शवों को मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। इसके लिए क्रेन और बुल्डोजर की मदद ली। ये था पूरा मामला। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम जिले के खेंगरपुरा गांव में उस समय घटी जब मजदूरों का एक समूह सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक एस.एम. वरोतारिया ने बताया कि डम्पर एक संकरे रास्ते से गुजरने की कोशिश कर रहा था और पलट गया। इस दौरान वहां सड़क निर्माण के काम में लगीं तीन महिलाएं दब गईं। साथ ही वहां खेल रहा एक बच्चा भी दब गय...