नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे दो साल बाकी है पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर बाकी नही रखना चाहती। पार्टी ने जहां सत्ता विरोधी लहर को तेज करने के लिए दो माह लंबी जन आक्रोश यात्रा शुरु की है, वहीं संगठन में बदलाव करते हुए युवा नेतृत्व को अहम जिम्मेदारियां सौंपी है। कांग्रेस गुजरात में तीन दशक से सत्ता से बाहर है। लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल गांधी वर्ष 2027 में भाजपा को हराने की बात कह चुके हैं। बिहार में महागठबंधन की हार ने पार्टी को रणनीति में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है। इसलिए पार्टी ने अभी से कार्यक्रम शुरु कर दिए हैं। आम आदमी से जुड़े मुद्दों को लेकर जहां 1100 किलोमीटर लंबी जन आक्रोश यात्रा कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की सम...