अहमदाबाद, जुलाई 29 -- गुजरात में बीते कई दिनों से बने सिस्टम की वजह से अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। इस दौरान भारी बारिश ने कुछ-कुछ स्थानों पर आफत मचा दी है, जिसके चलते निचले इलाकों में मौजूद घर व दफ्तरों में पानी घुस गया है। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश में फिर भारी बारिश की संभावना जताई है और 13 जिलों (साबरकांठा, अरावल्ली, महिसागर, दाहोद, पंचमहल, खेरा, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी और डांग) के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों के दौरान यहां भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इस दौरान यहां 5 से 15 मिमी तक पानी गिर सकता है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य सभी जिलों के लिए मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो विभाग के आंकड़ों के अनुसार कल सूरत और छोटा-उदेपुर जिलों...