अहमदाबाद, अगस्त 8 -- गुजरात में एक बड़ा बदलाव की बयार बहने वाली है। राज्य सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। सूत्रों की मानें तो आगामी मॉनसून सत्र में गुजरात विधानसभा में यूसीसी बिल पेश किया जा सकता है।कमेटी जल्द रिपोर्ट सीएम को देगी इस महत्वपूर्ण बिल को तैयार करने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कमेटी को सौंपी गई थी। 4 फरवरी को गठित इस कमेटी को शुरू में 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन अब खबर है कि यह कमेटी जल्द ही, यानी अगले एक महीने के भीतर, अपनी सिफारिशें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंप देगी। हाल ही में गांधीनगर में कमेटी ने सीएम पटेल से मुलाकात कर अपनी प्रगति के बारे में बताया।मॉनसून सत्र में आ सकता है बिल पार्टी सूत्रों का...