मेहसाणा, नवम्बर 22 -- गुजरात में मेहसाणा जिले के कडी शहर में कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक 12 वर्षीय छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना को लेकर बच्चे के परिजनों ने स्कूल टीचर्स पर आरोप लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि टीचर्स लगातार उसे टॉर्चर कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे होली फैमिली स्कूल में हुई। स्कूल की प्रिंसिपल शैलजा नायर ने कहा, 'जैसे ही मुझे एक स्टूडेंट के दूसरी मंजिल से कूदने की खबर मिली, हम उसे अस्पताल ले गए जहां उसका फर्स्ट एड किया गया। लड़के के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि जब वह अपना होमवर्क जमा नहीं ...