अहमदाबाद, मार्च 26 -- गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक की हत्या कर दी जाती है। जबकि कुछ ही दूरी पर एक पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की गाड़ी खड़ी थी। इस दौरान पीसीआर में मौजूद अधिकारी चारपाई पर आराम से सो रहे थे। सोते हुए पुलिस अधिकारियों का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। अहमदाबाद में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर हमला किया, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकिएक अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटनास्थल पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने देखा कि पास में ही पुलिस की पीसीआर गाड़ी खड़ी थी, जिसमें अधिकारी चारपाई पर सो रहे थे, उन्हें युवक की हत्या की जानकारी नहीं थी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को जगाया, उनसे भिड़ गए और एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।...