रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। गुजरात एसटीएफ ने नरपतनगर दूंदावाला निवासी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। उस पर अलकायदा जेश-ए-मोहम्मद का आतंकी होने का आरोप है। रामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही खुफिया विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। टीम उसका नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। आरोपी फैजान शेख की मां फईम जहां ने बताया कि उनके पति शकील शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम करते हैं, जबकि वह भैंस पालन कर दूध बेचकर घर का खर्च चलाती हैं। परिवार के पास करीब ढाई बीघा जमीन है। मेरे चार बच्चे हैं। इसमें तीन लड़के और एक लड़की है। सबसे बड़ा बेटा अनस, जो दुबई में हेयर सैलून में काम करता है, इसके अलावा बेटी सानिया, तथा बेटे फैजान और अयान हैं। बेटा फैजान दूसरे नंबर का बेटा है। सबसे छोटा अयान है, वह कक्षा पांच में पढ़ता है। बेटी घर मैं ही रहती है। वह गुजरात में कोट-पैंट बन...