अहमदाबाद, अक्टूबर 5 -- गुजरात के जूनागढ़ जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने गिरनार पहाड़ी पर स्थित गोरखनाथ मंदिर तोड़फोड़ की और मूर्ति को भी क्षति पहुंचायी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मंदिर में हुई तोड़फोड़ से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस के अनुसार, संगमरमर की मूर्ति का सिर तोड़ दिया गया, जबकि मंदिर के कांच के दरवाजे के साथ-साथ अन्य वस्तुओं को भी नुकसान पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिरनार पर्वत पर बने भगवान गोरखनाथ के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। गोरखनाथ हिंदू धर्म के एक पूजनीय योगी और नाथ संप्रदाय के संस्थापक माने जाते हैं। 1,117 मीटर ऊंची चोटी पर स्थित इस मंदिर में हुई तोड़फोड़ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी गुस्सा है। लोगों ने आरोपिय...